बाराबंकी।अयोध्या में राम मंदिर के उद्घाटन और भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर के बाराबंकी जनपद में भी 22 जनवरी को कई कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। बाराबंकी के मंदिरों में पूजा अर्चना तो होगी ही। इसके साथ-साथ कई अन्य कार्यक्रम का भी आयोजन होगा। राम मंदिर और प्राण प्रतिष्ठा को लेकर बाराबंकी जनपद के लोगों में भी काफी उत्साह और हर्ष का माहौल है ।और 22 जनवरी को दीपावली मनाने समेत लोग तरह तरह के कार्यक्रमों का आयोजन करने की योजना बना रहे हैं। बाराबंकी जनपद के रामसनेही घाट तहसील के कोटवा सड़क कस्बे में आज एक कलश यात्रा निकाली गई। जो पूरे कस्बे में डीजे की धुन पर नाचते गाते लोग नजर आए। कलश यात्रा के दौरान लोगों को कोटवा सड़क के नाथ बाबा मंदिर प्रांगण में आने की अपील की गई। और बताया गया कि इस दिन एक विशाल भंडारे का आयोजन मंदिर परिसर में किया जाएगा। जिसमें लोग आकर के पूजा अर्चना कर प्रसाद ग्रहण करें। कलश यात्रा हथौंध रोड से लेकर भिटरिया और सनौली रोड की तरफ निकाली गई जिसमें भारी संख्या में महिला और पुरुषों ने भाग लिया। कलश यात्रा के दौरान जय श्री राम के नारे लगाते रहे। और लोगों ने कहा कि इतने सालों बाद भगवान राम फिर से एक बार अयोध्या में विराजमान हो रहे हैं। इसको लेकर के जनपद में कई प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे ।एक बार फिर से दीपावली मनाई जाएगी और अपने प्रभु के प्राण प्रतिष्ठा के दौरान किसी प्रकार की कमी नहीं छोड़ी जाएगी। कोटवा सड़क में समाजसेवियों द्वारा श्रीनाथ बाबा मंदिर के प्रांगण में विशाल भंडारे के आयोजन की तैयारी अभी से शुरू हो गई है। जिसमें दूर दराज के लोगों से अपील की जा रही है की राम भक्त आए और प्रसाद ग्रहण करे। बाराबंकी जनपद अयोध्या का मुख द्वारा कहा जाता है और भगवान राम से जुड़ी कई प्रकार की स्मृतियां यहां पर हैं। इसी के चलते बाराबंकी जनपद में बड़े-बड़े कार्यक्रमों का आयोजन 22 जनवरी को होगा जिसके लिए बड़े स्तर पर तैयारी शुरू हो चुकी है।