खागा/फतेहपुर
सपा कार्यकर्ता के निजी कार्यक्रम में तहसील क्षेत्र के गांव पहुंचे सपा नेता माता प्रशाद पाण्डेय ने सरकार द्वारा सम्भल हिंसा को लेकर प्रचलित कार्यवाही को असंवैधानिक व एक पक्षीय राजनैतिक द्वेष से ओत प्रोत करार दिया है। जिन्होंने केंद्र व प्रदेश की डबल इंजन भाजपा सरकार के ऊपर किसान विरोधी होने के गम्भीर आरोप लगाते हुए पूंजी पतियों की सरकार करार दिया है।
तहसील व किशनपुर थाना क्षेत्र के सरौली गांव में सपा नेता अरुणेश पांडेय के पिता की 20वीं पुण्यतिथि के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे पूर्व विधानसभा अध्यक्ष माता प्रसाद पांडेय ने पत्रकार वार्ता के दौरान भाजपा सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने किसानों के साथ धोखा किया है।
एक ओर किसान की आय दोगुना करने की बात की जाती है, वहीं दूसरी ओर किसानों पर लाठी चलवाने और मुकदमा दर्ज कराने का काम हो रहा है। केंद्र सरकार ने पूंजीपतियों के आगे झुककर सरकारी संस्थानों को निजी हाथों में बेचने का काम किया है।श्री पांडेय ने संसद में हो रहे “फिल्मी ड्रामा” का भी विरोध किया। उन्होंने कहा कि भाजपा के सांसद भी इस ड्रामे में शामिल होते हैं, जहां एक पार्टी के सांसद पर धक्का-मुक्की का आरोप लगाया जाता है। पांडेय ने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार के कामकाज में बहुत फर्क है। उनका कहना था कि एक ओर सरकार देश की तरक्की की बात करती है, जबकि दूसरी ओर वह देश को बर्बाद करने की दिशा में काम कर रही है।
पूर्व विधानसभा अध्यक्ष ने यूपी सरकार पर भी निशाना साधते हुए कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था की स्थिति खराब है। महिलाओं और लड़कियों के खिलाफ अपराध लगातार बढ़ रहे हैं, जबकि सरकार यह दावा करती है कि प्रदेश में कानून व्यवस्था बेहतर है। उन्होंने कहा कि नौजवानों को नौकरी नहीं मिल रही, और सरकार खुद को नौकरी देने वाली सरकार बताती है। इस दौरान सम्भल हिंसा पर सरकार द्वारा की जा रही कार्यवाही को लेकर पत्रकारों द्वारा सवाल पूंछे जाने पर उन्होंने अपनी तीखी प्रतिक्रिया ब्यक्त करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार असंवैधानिक तरीके से एक विशेष समुदाय के लोगों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है। सपा सांसद को टारगेट किया जा रहा है, और भाजपा हिन्दू-मुसलिम की राजनीति करके वोट बैंक बढ़ाने की कोशिश कर रही है। पांडेय ने कहा कि भाजपा द्वारा संभल में किए जा रहे कामों से यह साफ हो रहा है कि वे “सबका साथ, सबका विकास” की बजाय उल्टा काम कर रहे हैं।
सपा नेता ने भाजपा सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि वे संभल जिले में कुएं खोद रहे हैं, लेकिन बेरोजगार युवाओं को रोजगार देने में नाकाम साबित हो रहे हैं। कार्यक्रम में फतेहपुर सांसद नरेश उत्तम, सदर से सपा विधायक चंद्र प्रकाश लोधी, पूर्व मंत्री मनोज पांडेय, इलाहाबाद-झांसी खंड से एमएलसी मान सिंह यादव सहित तमाम जिला स्तरीय पार्टी पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।