फतेहपुर लोकसभा चुनाव 2024 मे 20 मई को होने वाले मतदान के लिए लोगो को भय मुक्त होकर मतदान, और सुरक्षा का भरोसा दिलाने के लिए औंग थाना क्षेत्र एरिया डॉमिनेशन लोगो को भय मुक्त मतदान के लिए किया प्रेरित किया और छिवली, अभयपुर , बड़ाहार, अभयपुर , औंग सहित एसओ कांति सिंह ने सभी को शांति पूर्वक मतदान करने की अपील की।सभी पोलिंग बूथों और गावों में बटालियन, और दरोगा रामानुज, ईश्वर चंद्र, रमाशंकर, गुलाबचंद, ,और फोर्स के साथ कई गावों में फ्लैग मार्च किया ।
प्रभात द्विवेदी
क्राइम ब्यूरो फतेहपुर