बाराबंकी:*

दीपक कुमार मिश्रा बलवान सिंह ब्यूरो प्रमुख

श्रावण मास के पहले सोमवार पर उमड़ा आस्था का सैलाब

बम भोले, हर हर महादेव के उद्घोष से गूंज रहा मंदिर परिसर

आपको बताते चले दूर-दूर से पहुंच रहे श्रद्धालु कानपुर बाराबंकी रायबरेली आजमगढ़ श्रावस्ती बहराइच बलरामपुर से पहुंच रहे हैं श्रद्धालु

जब हम लोग अपनी टीम के साथ अभरण सरोवर की कवरेज करने गए तो देखकर मेरे होश उड़ गए और देखा कि तालाब में सारी मछलियां मरी पड़ी हुई है जब हमने sdm साहब से बात की तब उन्होंने बताया कि इसमें शाम तक सारी मछलियां जिंदा थी अचानक सें मर गई है और प्रधान का कहना है कि शाम तक सारी मछलियां जिंदा थी इसमें किसी ने दावा डाल दी है जिस कारण मछलियां सारी मर गई है

मंदिर परिसर से लेकर अभरण सरोवर तक साफ सफाई की अच्छी व्यवस्था नजर नहीं दिखी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here