बलवान सिंह
बाराबंकी से तीन इंजीनियर दोस्त विदेश में नौकरी के नाम पर ह्यूमन ट्रैफिकिंग का शिकार हो गए। युवकों का आरोप है कि एक चीन की कंपनी उनसे साइबर फ्रॉड का काम करवा रही है। काम का विरोध करने पर उनके साथ मारपीट और इलेक्ट्रिक शॉक देकर प्रताड़ित किया जा रहा है। पीड़ित युवकों ने पीएम मोदी से मदद की गुहार लगाई है।
‘इलेक्ट्रिक शॉक देकर जबरन साइबर फ्रॉड करवा रहे’, म्यांमार में फंसे भारतीय इंजीनियर्स ने सुनाई आपबीती
उत्तर प्रदेश के रहने वाले तीन इंजीनियर युवकों को म्यांमार में बंधक बनाए जाने का मामला सामने आया है। युवकों का आरोप है कि एक चीन की कंपनी उनसे साइबर फ्रॉड का काम करवा रही है। काम का विरोध करने पर उनके साथ मारपीट और इलेक्ट्रिक शॉक देकर प्रताड़ित किया जा रहा है। बाराबंकी निवासी युवक ने म्यांमार से वीडियो जारी कर प्रधानमंत्री और यूपी के मुख्यमंत्री से उन्हें यहां से निकालने के लिए मदद की गुहार लगाई है। यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि लखनऊ और बाराबंकी से तीन इंजीनियर दोस्त विदेश में नौकरी के नाम पर ह्यूमन ट्रैफिकिंग (मानव तस्करी) का शिकार हो गए। बाराबंकी जिले के जैदपुर थाना क्षेत्र के निवासी अमरनाथ ने नौकरी के लिए विदेश गए बेटे को बंधक बनाने का आरोप लगाया है। पिता ने बताया कि बेटा अजय कुमार अपने दोस्तों के साथ नौकरी के लिए 26 मार्च 2024 को मलेशिया गया था। लेकिन वहां न पहुंचकर उसे म्यांमार भेज दिया गया।
मानव तस्करी का शिकार हुए तीन भारतीय युवक
इंजीनियर राहुल ने वीडियो जारी कर बताया कि उनसे चीन की कंपनी स्कीमिंग करा रही है। वो 26 मार्च 2024 को दोस्त सागर के साथ जॉब के लिए मलेशिया निकला था। उन्होंने लखनऊ से हैदराबाद और वहां से बैंकॉक के एक होटल में ठहराया गया। इसके बाद कैब से इन्हें म्यांमार पहुंचा दिया गया।
पीड़ित युवकों ने वीडियो वायरल कर मदद की गुहाई लगाई युवकों का कहना है कि उन्हें भारत और म्यांमार एंबेसी से कोई मदद नहीं मिल रही है। आरोप है कि इंजीनियरों के परिजनों से 8.14 लाख रुपये की फिरौती भी वसूली गई है। बंधक बनाए गए युवकों का कहना है कि बंदूक की नोक पर हम लोगों से 18 से 20 घंटे साइबर फ्रॉड से जुड़ा काम करवाया जा रहा है। अगर हम लोग मना करते हैं, तो उनके साथ मारपीट और इलेक्ट्रिक शॉक देकर प्रताड़ित किया जाता है। जिसके बाद पीड़ित अजय कुमार ने वीडियो शेयर वायरल कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सीएम योगी आदित्यनाथ से मदद की गुहार लगाई है।
नौकरी के लिए म्यांमार गए 3 युवकों को बंधक बनाया गया है। तीनों युवक इंजीनियर हैं। भारतीय युवकों ने वीडियो बना कर केंद्र सरकार से मदद मांगी है। बंधकों में दो युवक लखनऊ और एक बाराबंकी का रहने वाला है