यूपी के फतेहपुर जिले के मौहार गांव में रहने वाली एक 4 साल की बच्ची 3 दिन पहले लापता हो गई थी उसका शव तालाब में दलदल में मिला
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
चौडगरा फतेहपुर जनपद के ग्राम महार की 4 साल की बच्ची का शव 3 दिनों बाद बस्ती के भीतर स्थित मटाइहना तालाब के दलदल से बरामद हुआ
लड़की के परिजनों ने 16 तारीख देर रात 11 बजे पिआरबी 112 को सूचना दी गयी सूचना मिलते कल्याणपुर पुलिस गुमशुदगी का मुकदमा दर्ज कर तलाश जारी कर दिया
बच्ची जाह्नवी 4 बर्षीय के खोज बीन में पुलिस व ग्रामीण ग्राम के सभी जल निकायों सहित कुए की खोज की गई जबकि घर के सामने दलदली तालाब से जान्हवी का शव बरामद हुआ
मौके पर पहुंची क्षेत्राधिकारी बिंदकी सुनील कुमार दुबे कल्याणपुर प्रभारी आनंद कुमार शुक्ला चौकी चौड़ाग्रा इंचार्ज लक्ष्मीकांत सेंगर मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया
पुलिस अधिकारी ने कहा की विस्तृत जांच के बाद ही बच्ची की मौत का कारणों का पता लगाया जा सकता है