कोठी बाराबंकी। बीते दिन जनपद सुल्तानपुर में ज्वैलर्स दुकान में डकैती घटना को लेकर सोमवार कोठी इंस्पेक्टर के नेतृत्व में क्षेत्र के अलग-अलग चौराहा-तिराहा स्थित ज्वैलर्स की दुकान मालिकों साथ में बैठक की। दुकान आस-पास संदिग्ध व्यक्ति देखने पर तत्काल पुलिस को सूचना दे। दुकान के बाहर व अंदर सीसीटीवी कैमरा लगने की अपील की। इन दिनों क्षेत्र में पुलिस गस्त को लेकर ज्वैलर्स ने पुलिस सरहाना की। ताबड़तोड़ चोरियों खुलासा क्षेत्र में भयमुक्त है।
एसपी दिनेश कुमार सिंह व सीओ हैदरगढ़ हर्षित चौहान के निर्देश पर सोमवार को इंस्पेक्टर कोठी संतोष कुमार सिंह के नेतृत्व में क्षेत्र के भानमऊ, सेमरावां, कोठी चौराहा व उस्मानपुर चौराहा आदि स्थानों पर स्थित ज्वेलर्स के दुकानों के मालिकों के साथ में बैठक की। उनकी समस्याओं को सुनी। पुलिस व ज्वेलर्स मध्य हुए संवाद में अनेक विषय चर्चा हुई। पीआरवी पुलिस व थाने पुलिस की रात्रि अगस्त को लेकर इंस्पेक्टर की सराहना की। उनका मानना है कि इन दोनों ताबड़तोड़ चोरी खुलासा से चोरों के हौसले पश्तो है। इंस्पेक्टर ने सभी ज्वैलर्स से दुकान अंदर व बाहर सीसीटीवी कैमरा लगाने अपील की। दुकान आस-पास संदिग्ध व्यक्तियों नजर आने पर तत्काल सूचना देने अपील की। इस मौके पर इंस्पेक्टर संतोष कुमार सिंह, एसएसआई शिव सागर तिवारी व छोट्टू चौधरी, दरोगा सरफराज अहमद, शिव ओजार मिश्रा, संजय कुमार, हेट कांस्टेबल भानु प्रताप, जलालुद्दीन, सिपाही राजेश्वर व विवेक समेत ज्वैलर्स मो. इरशाद, अजीत कुमार, नारायन सोनी, मनोज सोनी व सुधीर सोनी आदि थे।