खखरेरू फतेहपुर थाना क्षेत्र की कमला देवी पत्नी महेश शुक्ला कस्बा निवासी ने पुलिस को दिए गए शिकायती पत्र के माध्यम से अवगत कराया है कि मुझे ग्रामीणों द्वारा सूचना मिली कि मेरे खेत में जो अरहर बोई है उसे कुछ लोग काट रहे हैं सूचना मिलने पर मैं और मेरा छोटा बेटा मौके पर जाकर देखा तभी राजेश शुक्ला पुत्र गजाधर गर्ग अनुपम देवी पत्नी राजेश शुक्ला गजाधर गर्ग पुत्र स्वर्गीय रामशरन संतोष गर्ग पुत्र स्वर्गीय रामशरन निवासी कस्बा खखरेरू के द्वारा मेरे खेत में अरहर जो मेरे खेत में बोई थीं उसे काट रहे थे मना करने पर गाली गलौज व मारपीट पर आमादा हो गए मै वहा से जान बचाकर निकल आई तभी राजेश शुक्ला द्वारा गनासा लेकर मेरे पुत्र को मारने के लिए दौड़ा लिया मैं व छोटा बेटा भागकर जान बचाया घर आकर 112 डायल किया मौक़े पर 112 आने के बाद सभी लोग फरार हो गए इस संबंध में थाना प्रभारी प्रमोद कुमार राव ने बताया कि तहरीर के आधार पर जांच कर कार्यवाही की जाएगी।