फतेहपुर/खागा
ग्राम दरियापुर मजरे बरार परगना एकडला तहसील खागा जिला फतेहपुर में दिनाँक 07.04.2024 को समय बाद दोपहर लगभग 02.00 बजे अज्ञात कारणों से आग लगने के कारण स्थानीय निवासी श्री रामप्रताप पुत्र बैजनाथ जाति केवट, श्री राजकरन पुत्र रामप्रताप जाति केवट, श्री रामकरन पुत्र रामप्रताप जाति केवट का कच्चा मकान जलकर क्षतिग्रस्त होने एवं मैकू पुत्र बद्री जाति केवट व गीता देवी पत्नी स्व० गोमती प्रसाद जाति केवट का कच्चा मकान आवासीय आंशिक रूप से जलकर क्षतिग्रस्त हो गया। जिलाधिकारी महोदया फतेहपुर द्वारा घटना का संज्ञान लेते हुये दिये गये निर्देशों के क्रम में राजस्व विभाग द्वारा निम्नवत कार्यवाही की गयी। पीड़ित व्यक्तियों को राजस्व विभाग द्वारा राशन (चावल, आटा, आलू, नमक, तूर दाल, सरसों का तेल आदि), कम्बल तात्कालिक प्रभाव से सहायता के रूप में उपलब्ध कराया गया। पीड़ित परिवारों के रहने हेतु पंचायत भवन में अस्थायी निवास की व्यवस्था करा दी गयी है। प्रारूप-20 पर प्राप्त रिपोर्ट में शासनादेश संख्या 1-110099/59/2022-11- राजस्व अनुभाग-11 दिनाँक 13.10.2022 के क्रम में अहैतुक सहायता एवं क्षतिग्रस्त मकान के सम्बन्ध में सहायता राशि दिये जाने हेतु कार्यवाही की जा रही है। प्रारम्भिक जाँच में पीड़ित परिवार जो आवास योजना हेतु पात्र हैं, उनको आवास आवंटित कराये जाने की कार्यवाही की जा रही है
SDM DILOGUE…….
“उपजिलाधिकारी खागा अतुल कुमार”
“जिलाधिकारी महोदया फतेहपुर द्वारा दिए गए आदेश को तत्काल प्रभाव मे लाते हुए पीड़ित को राजस्व टीम द्वारा सभी संभव सहायता पहुंचाई गई है एवं विभागीय कार्यवाही जांच उपरांत जल्द से जल्द प्रभाव में लाई जाएगी”