फतेहपुर..जिले के हसवा ब्लॉक संसाधन केंद्र के परिसर में प्रधानध्यापकों की बैठक संपन्न हुई! बैठक समीक्षा में एक सौ उन्चास शिक्षक और शिक्षिकाएं शामिल हुई! खंड शिक्षा अधिकारी जयसिंह वर्मा ने सभी शिक्षकों को बतायाकि सरकार के गाइडलाइन के अनुसार अपने अपने विधालयों के अधूरे कार्यों को पुरे करने के लिए कड़ें निर्देश दिए गए हैं! बैठक में मुख्य रूप से निपुण भारत अभियान के क्रियान्यवन की समीक्षा और पठन-पाठन में निर्देश दिए गए हैं! कोई भी शिक्षक और शिक्षिकाएं लापरवाही नहीं होना चाहिए! आधार वेरिफिकेशन एवं आधार नामांकन के संबध में शिक्षकों जानकारी दी गई कि जिन बच्चों आधार कार्ड बनवाने शेष है! उन बच्चों के आधार कार्ड बनवाने के परिसर में कैप में भेज जरूर बनवा लें! खातों में आधार कार्ड लिंक करने के लिए भी निर्देश दिए गए हैं! सीडेड एवं नान सीडेड खातों के संबंध में विस्तार से जानकारी दिया गया है! पाठ्य पुस्तक वितरण की जानकारी दिया गया है! और शारदा अभियान के अन्तर्गत शिक्षकों को जानकारी दिया गया है! सरकार की सबसे बड़ी महत्वपूर्ण योजनाओं में आपरेशन कायाकल्प की प्रगति के संबंध में यह शिक्षकों से जानकारी लिया गया है! कि शौचालय, बाउंड्री, रनिंग वाटर, जैसे कार्यों की समीक्षा किया गया है!

इस मौके पर शैलेन्द्र सिंह भदौरिया ( अध्यक्ष प्रा. शिक्षक संघ) ,राजेश तिपाठी, अर्जुन लाल,शीरज दीक्षित, अखिलेश कुमार,मीना बाजपेई, राजेन्द्र वर्मा,कुसमा देवी,सुषमा देवी, , रेनू शुक्ल, सतोष बाजपेयी, राजीव श्रीवास्तव, शीतल प्रसाद, अभिनाश चंद्र, रामबाबू, श्वेता श्रीवास्तव, विवेक कुमार, राम मूरत, प्रमोद कुमार, चंद्र प्रकाश, राजेन्द्र पाल , उमेश कुमार, अनिल कुमार सिंह, पुषपेंद सिंह,नरेंद्र कुमार,, सहित अन्य शिक्षक और शिक्षिकाएं मैहजूद रहे!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here