बहुजन समाज पार्टी जिला कार्यालय ओसा में आयोजित हुई थी जयंती समारोह कार्यक्रम
कौशाम्बी मंझनपुर दिनांक 15/03/2024 को बामसेफ डी एस फोर बहुजन समाज पार्टी के संस्थापक मान्यवर मसीहा कांशीराम साहब की जयन्ती समरोह बहुत ही धूम धाम से जिला कार्यालय ओसा मे मनाई गयी कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे माननीय राजू गौतम मंडल प्रभारी प्रयागराज अध्यक्षता डॉ एस पी सिद्धार्थ मंडल प्रभारी प्रयागराज संचालन जिलाध्यक्ष माननीय महेश चौधरी जी ने किया संचालन करते हुए जिलाध्यक्ष महेश चौधरी ने कहा कि मान्यवर मसीहा कांशीराम जी ने समाज मे दबे कुचले शोषित वर्ग अल्पसंख्यक एवं पिछड़ा वर्ग को जगाने के लिए अपना पूरा जीवन समर्पित किया कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि रहे राजू गौतम जी ने कहा कि आने वाले लोक सभा चुनाव मे बहुजन समाज पार्टी द्वारा जो भी प्रत्याशी हमारे लोकसभा में आता है उसको बहुजन समाज भारी से भारी मतों से विजई बनाकर संसद में पहुंचाने का काम करेगे और आदरणीय बहन कुमारी मायावती जी के हाथों को मजबूत करेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे डॉ एस पी सिद्धार्थ जी ने कहा की जो आज वर्तमान में भाजपा वाली सरकार चल रही है उससे मैं मांग करता हू। कि मान्यवर मसीहा कांशीराम साहब को भारत रत्न पुरस्कार दिया जाये और बहुजन समाज पार्टी के कार्यकर्ताओं से अपील करता हू कि आज मान्यवर मसीहा कांशीराम साहब को सच्ची श्रद्धांजली के रूप मे यह संकल्प लेना है की इस आम चुनाव मे बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं मान्यवर मसीहा कांशीराम की शिष्या को प्रधान मंत्री बनाना है। कार्यक्रम में उपस्थित पूर्व विधायक मूरलीधर जी जिला अध्यक्ष फतेहपुर, दीपचंद गौतम, शाबिर सिद्दीकी, डी पी मौर्या, सुधा दीदी, रमेश गौतम, रमेश पासी, मोतीलाल अम्बेडकर, के एल गौतम, डा राजेश चौधरी, श्लोक कुमार, घनश्याम गौतम, रत्नेश कुमार गौतम, दुःखी चौधरी, सुभम दिवाकर, के नेतृत्व मे सैकड़ो लोगो ने बीजेपी छोड़ कर कर बहुजन समाज पार्टी की सदस्यता ली उक्त जानकारी जिलाध्यक्ष कौशाम्बी द्वारा दी गई।