🔥
👉 हथगाम कस्बे में लगातार हो रही चोरियों से आम जनता व व्यापारियों में मचा हड़कंप
👉 पुलिस की सुस्त व्यवस्था की वजह से चोरों के हौसले हैं बुलंद
👉 इसके पहले भी बाइक चोरी जैसी कई घटनाओं को दे चुके अंजाम
👉 चोरों को नहीं रहा जरा भी पुलिस का भय
कस्बे में स्थित एक प्राइवेट नर्सिंग होम के सामने से 20 जनवरी 2024 को एक स्प्लेंडर बाइक चोरी का मामला थाने की फाइलों में ही सीमट कर रह गया जिसके चलते चोरों के हौसले सातवें आसमान पर पहुंच गए
अभी ताजा मामला आज दिनांक 15 मार्च की बीती रात का है जहां कस्बे की रहने वाली महिला ने बताया कि बीती रात अज्ञात चोरों ने रात के सन्नाटे में घर के भीतर बंधी चार बकरे व दो बकरी जिनकी कीमत लगभग 75000रु थी चोरी कर ले गये सुबह लगभग 3.25बजे जानकारी होने पर पूरे परिवार के होश उड़ गए पीड़ित महिला ने थाने में शिकायती पत्र देते हुए न्याय की गुहार लगाई है
अब देखना यह है कि आखिर चोर पुलिस की आंख मिचौली का खेल कब तक चलेगा कब तक मिल सकेगी गरीब महिला की बकरियां या फिर यह शिकायती पत्र भी थाने तक ही सिमट कर रह जायेगा