फतेहपुर, हसवा कस्बे के स्वामी चंद दास इंटर कॉलेज में देश के पहले उपराष्ट्रपति और दूसरे राष्ट्रपति डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्म दिवस और शिक्षक दिवस के अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक पीयूष कुमार खन्ना एडवोकेट विद्यालय के अध्यक्ष मनोज कुमार सेन केसरवानी तथा विद्यालय की प्रबंध कमेटी कमेटी के सदस्यों ने विद्यालय के प्रधानाचार्य और सभी शिक्षकों को तथा कर्मचारी और बच्चों को शिक्षक दिवस के महत्व की जानकारी दी गई।वही प्रबंधक पीयूष कुमार खन्ना एडवोकेट ने कहा कि शिक्षक समाज का निर्माता होता है। शिक्षक की गोद में सृजन और प्रलय दोनों खेलते हैं। शिक्षक विद्यालय में रहकर और अधिक मेहनत करके विद्यालय के बच्चों का भविष्य उज्जवल करता है। वही बच्चे भी आगे चलकर हर क्षेत्र में अपना कैरियर तैयार करते हुए देश और प्रदेश का नाम रोशन करते हैं। तथा अपने घर परिवार के साथ-साथ विद्यालय का नाम भी रोशन करते हैं।

विद्यालय के अध्यक्ष मनोज कुमार सेन केसरवानी ने कहा कि विद्यालय के शिक्षक विद्यालय के बच्चों का भविष्य उज्जवल करने के लिए लगन से लगे रहते हैं । और बच्चों का भविष्य सवारने का जिम्मेदारी कार्य करते हैं। प्रबंध कमेटी के अन्य पदाधिकारी और सदस्यों ने बच्चों से कहा कि जितनी लगन से विद्यालय में शिक्षक मेहनत करते हैं । तो बच्चों को भी उतनी ही मेहनत करनी चाहिए। जिससे परीक्षा में अधिक अंक प्राप्त हो सके। बच्चों ने भी विश्वास दिलाया कि हम अधिक मेहनत करेंगे। और विद्यालय का नाम रोशन करेंगे
विद्यालय के प्रबंधक एवं अध्यक्ष तथा सदस्यों द्वारा बारी-बारी से विद्यालय के प्रधानाचार्य समेत सभी शिक्षकों और कर्मचारियों को उपहार देकर सम्मानित भी किया गया । और सभी ने शिक्षकों कर्मचारियों के भविष्य उज्जवल होने की कामना किया गया है। शिक्षक दिवस के अवसर पर विद्यालय में प्रबंधक अध्यक्ष और अन्य पदाधिकारी और सदस्यों के साथ विद्यालय के प्रधानाचार्य राम मिलन बाजपेई ,विनोद कुमार, राजकुमार सिंह, ज्ञानदीप विक्रम सिंह संगीता यादव, जितेंद्र गुप्ता ,डॉक्टर सत्य प्रकाश , दिनेश गुप्ता ,विमल सिंह, जनार्दन द्विवेदी, अभिषेक प्रताप सिंह, सुशील कुमार, अमिता श्रीवास्तव ,आरफा मुख्तार, आलोक सिंह भदोरिया, पंकज वर्मा, राकेश कुमार, बालकिशन समेत हजारों की संख्या में छात्र एवं छात्राएं मौजूद थे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here