कौशाम्बी_ थाना सराय अकिल क्षेत्र अंतर्गत चौपुरवा (डेरा) गांव में एक युवक को बेरहमी से पीटा गया है जिससे युवक बुरी तरह से घायल हो गया है आपको बता दें कि अनिल पुत्र स्वर्गीय गजाधर प्रसाद निवासी चौपुरवा (डेरा) थाना सराय अकिल के रहने वाले हैं इनका कहना है कि शाम 5:00 बजे दिनांक 20/06/2023 को मेरे भतीजे नैतिक और हर्ष।
शेखर से बात कर रहा था तभी अचानक बात विवाद बढ़ गया विवाद हो रहा था कि तभी अचानक बेटू पुत्र बद्री और रावेंद्र पुत्र मूलचंद मुझे व मेरे घर की महिलाओं को भद्दी भद्दी गाली गलौज देते हुए बुरी तरह से मारने पीटने लगे और मुझे जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए हैं। वही मारपीट के दौरान अनिल पुत्र स्वर्गीय गजाधर प्रसाद का सर फट गया और काफी अंदरूनी चोटें आई हैं
रिपोर्ट राज गौतम कौशाम्बी उत्तर प्रदेश