कौशांबी। कहां जाता है कि अपना सोचा कुछ नहीं प्रभु सोचा तत्काल महेवा घाट थाना क्षेत्र के महेवा घाट के नौबस्ता गांव में राममोहन निषाद पुत्र नन्हा निषाद अपनी जीवन यापन करने के लिए निजी ट्रैक्टर खरीद कर धन कुट्टी मशीन ट्रैक्टर में लगाकर अपने क्षेत्र में घूम-घूम कर धान कूटने का काम करता रहा और अपना अपने परिवार का जीवोपर्जन करते रहे लेकिन प्रभु सोचा तत्काल के तर्ज पर शुक्रवार के दिन समय लगभग 12 बजे राममोहन पुत्र नन्हा अपने दरवाजे के सामने धान मशीन से धान कूट रहे थे तभी ट्रैक्टर और धान मशीन के सापट में गर्दन पर रखा गमछा फंस गया जिससे राममोहन का क्षण मात्र में घर से गर्दन धड़ से अलग हो गया हालांकि आसपास रहे लोगों ने मौके पर पहुंचकर राहत कार्य किया लेकिन तब तक राममोहन का गर्दन धड़ से अलग हो चुका था परिजनों ने इस ह्रदय बिदारक घटना को देखकर परिजनों में कोहराम मच गया सूचना पुलिस को दी गई महेवा घाट पुलिस मौके पर पहुंचकर उ को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here