बाराबंकी/सिरौली गौसपुर जैसे-जैसे राम मंदिर स्थापना दिवस नजदीक आता जा रहा है वैसे-वैसे राम भक्तों में उत्साह बढ़ता ही जा रहा है बता दें बाराबंकी के सिरौली गौसपुर के अंतर्गत राम भक्तों ने शोभायात्रा रैली निकाली जिसमें हजारों की संख्या में राम भक्त शामिल रहे यह शोभायात्रा हजरतपुर नानक शाही उदासीन अखाड़ा के महंत जी के द्वारा शोभा यात्रा निकली गई हजरत पुर से जलपापुर शेखनपुरवा होते हुए मरकामऊ चौराहा बदो सराय चौराहा फिर हजरत पुर तक निकली गई शोभा यात्रा में रामचंद्र जी व मां सीता लक्ष्मण भरत शत्रुघ्न भोलेनाथ बजरंगबली आदि मनमोहक झांकियां यात्रा की शोभा बढ़ा रही थी राम भक्तों ने रथ पर सवार श्री रामचंद्र जी की झांकी की जगह-जगह रथ रोक कर फूल बरसाए और आरती की इस शोभायात्रा में मुख्य रूप से भाजपा कार्यकर्ताओं में उत्साह देखने को मिला मरकामऊ चौराहा व बदोसराय चौराहे पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने राम ध्वज जगह-जगह लगाकर यात्रा का स्वागत किया जिसमें मुख्य रूप से मंडल अध्यक्ष संतोष पांडे आईटी सेल अमित भैया उर्फ राम जी मंडल उपाध्यक्ष राहुल अवस्थी बूथ अध्यक्ष स्वामी तिवारी व तमाम भाजपा कार्यकर्ता हजारों की संख्या में राम भक्त शामिल रहे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here