एक युवक आज नरवल बाजार कुछ सब्जी लेने आया था जहा पर गांव से युवक ने बेरहमी से पीट दिया मामला यही नही रुका पीड़ित व्यक्ति ने बताया की मुझे जाति सूचक शब्द का इस्तेमाल करते हुए गाली गलौज भी कियानर्वल के अखरी गांव का रहने वाले नितेंद्र कुमार कुरील ने बताया की मैं आज नर्वल सब्जी लेने गया था तभी तहसील गेट अचानक गांव का पहले से ही घात लगाए अंकित साहू ने मुझे जाति सूचक शब्दो से गाली गलौज दिया और मुझे बेरहमी से पीटा जिसकी शिकायत मैं थाने करने गया जहा से मुझे भगा दिया वही नर्वल इंस्पेक्टर रामबाबू ने बताया की मामला आपके माध्यम से संज्ञान में आया है जो उचित होगा करवाही अमल लाई जाएगी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here