टिकैतनगर बाराबंकी, आदर्श नगर पंचायत टिकैतनगर वार्ड नंबर 10 रायसाहब के सभासद राजेश शर्मा उर्फ फक्कड़ व पत्रकार अजय कुमार चौधरी समाजसेवी इमरानअली ने हर वर्ष के जैसे इस वर्ष भी कंबल वितरण का आयोजन किया भीषण ठंड से किठूर रहे गरीब जरूरतमंद व्यक्तियों के कंबल पाकर चेहरे खिल उठे कंबल पाकर बुढ़बुजुर्गों ने राहत की सांस ली इस मौके पर सभासद राजेश शर्मा समाजसेवियों ने बताया कि हर एक गरीबों की मदद करना हमारा फर्ज है और जब तक सांसे चलेगी तब तक गरीब जरूरत मंदो की मदद करते रहेंगे इस मौके मोह्हमद याक़ूब मुन्नू नेता फकीरें चाचा मोह्हमद सरीफ राइन असरफ अली खान दरियाबाद सभासद राजू मिया आमिर राइन सहित सम्मानित व्यक्तगण मौजूद रहे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here