संविधान रक्षक जिला संवाददाता उमेश तिवारी।
राम नगर/बाराबंकी तहसील क्षेत्र रामनगर से 5 किलोमीटर दूरी पर्यटन स्थल लोधेश्वर महादेवा चौकी मेला प्रभारी लापरवाह। जनता व आस पास के दुकान दार से क्षेत्रीय पत्रकार ने जब जानकारी चाही तो दुकानदार व आए हुए यात्रियों ने बताया की इतवार की रात्रि में शिव तलाब स्कूल के पास सावन मेला चरम सीमा पर चल रहा है कुछ बाहर से आए हुए अपने परिवार के साथ यात्री विश्राम करने के लिए शिव तलाब स्कूल पासरात्रि में भी रुके। दुकानदारों ने बताया की अशफाक लाई की दुकान लगाए हुए थे शिव भक्ति के परिवार की लड़की समान खरीदने के लिए इनकी दुकान पर गई थी। तभी रात्रि का मौका पाकर वही पुरानी हरकत लड़की के साथ किया शिव भक्त के परिवार के लोगों ने यह हरकत देखकर आग बबूला हो गए अशफाक को मारना पीटना चालू किया। अशफाक अंधेरा होने के कारण मौके का फायदा उठाकर अपनी दुकान से भाग गया फिर लड़की के परिवार वालों ने अशफाक के पिता से लड़की को छेड़ने की शिकायत की इसकी सूचना पुलिस को भी दी गई थी। अशफाक महादेवा लोधौरा के मूल निवासी अशफाक पुत्र इलियास महादेवा चौकी 500 कदम दूरी पर निवास करता है। इस लड़के का पेसा है क्षेत्रीय जनता का कहना है की 2 साल पूर्व भी आए हुए यात्रियों के परिवार के बच्चियों से छेड़खानी किया था। बाहर से आए हुए यात्री महादेवा पूर्व चौकी इंचार्ज से शिकायत की गई थी। फिर भी इसके ऊपर कोई कार्रवाई नहीं हुई। इसलिए अशफाक पुत्र इलियास महादेवा निवासी के हौसले बुलंद है। जनता का कहना है कि इस लड़के का पहला वाक्या नहीं है। आखिर इस लड़केके ऊपर किसका संरक्षण प्राप्त है यह सोचनीय विषय। पूर्व फागुन मेले में भी अशफाक ने बाहर से आए हुए शिव भक्तों के परिवार के बच्चियों के साथ छेड़ खान की थी। क्या महादेवा चौकी प्रभारी पूर्व में रफा दफा करके मामले को शांत कर दिया था। जनता का कहना है की वर्तमान में महादेवा चौकी इंचार्ज संतोष कुमार त्रिपाठी लोगों का कहना है कि सावन मेला में मेला प्रभारी बनाए गए हैं। जबकि माननीय योगी जी के सरकार में इस तरीके कई बार अशफाक पुत्र इलियास ने मेले बराबर लड़कियों को छेड़ता है। अब देखना है की मेला प्रभारी इसके ऊपर चौकी इंचार्ज संतोष कुमार त्रिपाठी द्वारा कार्रवाई की जाएगी की पूर्व की तरह इस प्रकरण को दबा दिया जाएगा। यह तो राम भरोसे