फतेहपुर ,,प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने आगामी त्योहारों को लेकर पुलिस प्रशासन सख्त निर्देश दिए हैं आगामी त्योहारों में कोई भी माहौल को खराब न कर पाएं। अगर ऐसा करते हुए कोई पाया जाएं तो उसके ऊपर कठोर कार्यवाही की जाएगी।
रविवार पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह ने तांबेश्वर मंदिर के पास जो लोग रोड पर फुटपाथ पर कब्जा जमाए बैठे थे। उनको हटाया गया और सावन माह
में कावड़ियों की सुरक्षा के इंतजाम किए जा रहे हैं।
पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह के द्वारा श्रावण माह में कावड़ियों की सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत थाना कोतवाली क्षेत्र में ताम्बेस्वर मंदिर परिसर पर अवैध अतिक्रमण को हटवाने के लिए निर्देशित किया गया। मौके पर सुरक्षा हेतु भारी पुलिस फोर्स को तैनात किया जा रहा है। इस मौके पर सीओ सिटी, कोतवाली क्षेत्र के चौकी इंचार्ज मैहजूद रहे।