दीपक कुमार मिश्रा
सिरौली गौसपुर बाराबंकी।
थाना रामनगर के अन्तर्गत ग्राम पंचायत बिछलखा निवासी अर्जुन सिंह पुत्र भगवान बक्स सिंह का आरोप है कि बिजली विभाग द्वारा सात यूकेलिप्टस के पेड़ काट कर गिरा दिए गए हैं पीड़ित का आरोप है कि एसडीओ सिरौली गौसपुर राम गोपाल रावत से बात करने उनके ऑफिस सिरौली गौसपुर पहुंचा तो एसडीओ सिरौली गौसपुर को अपनी समस्या बताई तो एस डी ओ साहब रामगोपाल रावत भड़क गए और अभ्रता से पीड़ित से बात करने लगे और कहा कि पेड़ तो कट गए हैं जो करना है वह कर लो तो पीड़ित ने बताया कि आप चलकर मौके पर जांच कर लीजिए आपके बिजली के तारों के समीप हमारे पेड़ नहीं है फिर आपने क्यों कटवा दिया पीड़ित ने कहा कि और लोगों के पेड़ों के समीप से बिजली के तार निकले हुए हैं आपने उनको क्यों नहीं कटवाए हमारे पेड़ बिजली के तारों से काफी दूरी पर है फिर भी अपने कटवा दिया आपने गलत किया पीड़ित ने बताया कि अभ्रता से बात करते-करते मुझको ऑफिस से भगा दिया कहा कि आप जहां जाना है आप जाइए पेड़ तो कट गए हैं अब क्या करना है जो करना है जिसके पास जाना है आप जाइए पीडि़त न्याय मांगने गया था उसको भगा दिया गया पीड़ित अर्जुन सिंह ने उप जिलाधिकारी रामनगर को प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है