मसौली-बाराबंकी। लखनऊ अयोध्या राष्ट्रीय राजमार्ग पर अज्ञात वाहनों की चपेट में आने से रक्षा मंत्रालय में डेंटल टेक्निशियन के पद पर 57 साल की बाइक सवार की मौत हो गई। घटना की सूचना परमाणु पुलिस ने मृतक के शव का पंचनामा कर शव के लिए भेज दिया है।जानकारी के अनुसार सफदरगंज थाना क्षेत्र के ग्राम भनवापुर मजरे अंबौर निवासी 57 वर्ष राम समुझ पुत्र राम दुलारे आज मंगलवार की सुबह अपना बाइक नंबर यूपी 41 ए.बी. 6228 से बिजली का बिल जमा करने के लिए सफदरगंज स्थित पावर हाउस जा रहा था। ग्राम पल्हरी के निकट बाजार बैटरी के पास स्थित अज्ञात वाहनों ने बाइक में टक्कर मार दी। जिससे राम समुझ की मौत हो गई। दोषियों के अनुसार मृतक दिल्ली स्थित रक्षा मंत्रालय में डेंटल तकनीशियन के पद पर था जो दो दिन पूर्व अवकाश पर गांव आया था। सूचना पर परमाणु पुलिस ने शव का पंचनामा कर शव के लिए भेज दिया है।