👉🏻सफाई कर्मियों की संख्या अपर्याप्त

रामनगर बाराबंकी। जिले की सुप्रसिद्ध तीर्थ स्थल लोधेश्वर महादेव के मंदिर में बना रेन सेंटर भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गया।
बताते चले कि स्वदेश निर्माण परिपथ वन योजना के अंतर्गत इस शेल्टर होम सोलर लाइट और आरो पेयजल प्लांट का लोकार्पण पर तत्कालीन पूर्व सांसद प्रियंका सिंह रावत द्वारा किया गया था। स्थानीय लोगों की माने तो एक दिन भी यह प्लांट नहीं चला तथा परिसर में इसी से बगल बना शौचालय भी बदहाली की आंसू रो रहा है, चारों तरफ गंदगी का अंबार लगा हुआ है जानकारों की माने तो इसमें भारी भ्रष्टाचार हुआ कई बार लोगों ने शिकायत भी की लेकिन मामला सब ठंडे बस्ती में डाल दिया गया इस रेन सेल्टर आदि का निर्माण कार्यदाई संस्था टेलीकम्युनिकेशन कंसलटेंट जो कि संचार विभाग के अधीन है उसके द्वारा किया गया था।
बताते चले की महादेव मेला महोत्सव अगहनी मेला भी आगामी ग्यारह दिसंबर से प्रारंभ होगा ऐसी दशा में मंदिर परिसर व आसपास गंदगी का अंबार लगा हुआ है नालियां उफान मार कर सड़कों पर बह रही है बताते चले कि ग्राम पंचायत लोधौरा में तीन राजस्व गांव हैं जिसमें दो सफाई कर्मचारियों की नियुक्ति है महादेव लोधेश्वर मंदिर होने के नाते तीन रैन बसेरा, प्राथमिक विद्यालय, उच्च प्राथमिक विद्यालय, पुलिस चौकी, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, होम्योपैथिक चिकित्सालय, पंचायत भवन, अभरन सरोवर आदि स्थल हैं। ग्राम लोधौरा पंचायत में दो सफाई कर्मचारी तैनात हैं इसमें एक दिव्यांग भी बताया जा रहा है ऐसी दशा में महादेवा परिसर की सफाई बदहाल है सरकार वैसे महादेवा के विकास की तमाम ढिंढोरा पीट रही है लेकिन प्रशासन में बैठे जिम्मेदार लोग यहां पर सफाई कर्मचारी की स्थाई नियुक्ति पर्याप्त मात्रा में नहीं कर पा रहे हैं तो ऐसी दशा में सरकार के सपनों को आखिर कैसे परवान चढ़ेगा। यह जिले में बैठे लापरवाह प्रशासनिक अधिकारी ही जाने।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here