खागा/फतेहपुर

बीते दिन नयापुरवा वार्ड नं 3 कस्बा स्थिति गहरे तालाब में गिरी महिला की मृत्यु सरीर को अपनी साहस केसाथ मानवता की मिसाल, तैर कर निकालने से खागा कोतवाली एसआई प्रवीण यादव का उनके साहसिक एवं सराहनीय कार्य के लिए सपा नगर अध्यक्ष कलीम शेख ने फूल मालाओं से किया सम्मानित जहां इनके सराहनीय कार्य की खबर मिलते ही पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह मोबाइल पर बात कर 5,000 नगद पुरस्कार से सम्मानित किया,
2/मार्च
आज दिनांक 2 मार्च को सपा नगर अध्यक्ष कलीम शेख खागा कोतवाली में तैनात उप निरीक्षक प्रवीण यादव को उनके साहसिक एवं सराहनीय कार्य के लिए फूल मालाओं से सम्मान किया आपको बताते चलें कि कल दिनांक 1 मार्च को वार्ड नंबर 3 नया पुरवा में एक 60 वर्षीय महिला की तालाब में गिरने से मौत हो चुकी थी जिसे ना तो ग्रामीणों ने और ना ही वहां पर उपस्थित अन्य लोगों ने निकालने की हिम्मत जुटा पाई परंतु उप निरीक्षक प्रवीण यादव ने गहरे तालाब में कूद कर के उस महिला के शव को निकाला तालाब काफी गहरा था वास्तव में जानकारी के अनुसार यह कोई तालाब नहीं था बल्कि नगर पंचायत खागा ने उस जगह से मिट्टी निकलवाई थी और उस जगह को इतना खाली कर दिया था की जब जेसीबी मिट्टी की खुदाई कर रही थी तो बाहर से जेसीबी नहीं दिखती थी अब अंदाजा लगाया जा सकता है कि वह तालाब कितना गहरा रहा होगा मृतक महिला तालाब के किनारे से अपने खेत जा रही थी उसका पैर फिसल गया था और उस तालाब में गिर गई थी परंतु वहां पर उपस्थित लोगों ने उस तालाब से उस महिला को निकालने की हिम्मत नहीं जुटा पाए परंतु प्रवीण यादव जी ने अपनी जान जोखिम में डालकर के उस तालाब में छलांग लगा दी और तैर कर अपने साहस मानौता उस महिला के शव को बाहर निकाल दिया इस सराहनीय कार्य के लिए उन्हें आज सपा कार्यकर्ताओं ने फूल माला से सम्मान किया वास्तव में ऐसे ही हिम्मती और सराहनीय कार्य करने वाले अधिकारियों की हमारे समाज को जरूरत है।

इस मौके पर सपा नगर अध्यक्ष कलीम शेख के साथ तमाम सपा कार्यकर्ता दया यादव, विष्णु दयाल पाल, निरंकार यादव, मुकेश पटेल, समीम राइन, निसार अहमद शकील, ताज हाफिज जईम, आरिफ कुरैशी, अकरम हाशमी, सचिन यादव, दिग्विजय यादव, मुन्ना फारुकी मुकीम खान, विष्णु त्रिपाठी ,आसिफ खान, समीर खान ,समद खान, धीरेंद्र यादव, आशीष,आदि कार्यकर्ता तथा पत्रकार राजेश सिंह, अशोक सिंह, विनोद वर्मा, ओम नारायण विश्वकर्मा राजेश यादव, उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here