फतेहपुर। खागा कोतवाली क्षेत्र के नौबस्ता चौराहा के समीप बाइक सवार युवक को डंफर ने टक्कर मार दिया जिससे बाइक सवार युवक की मौत हों गई। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस मृतक के शव को कब्जे में लेकर अग्रिम कार्यवाई कर रही है। जानकारी के अनुसार थरियांव थानां क्षेत्र के सूबेदार का पुरवा मजरे अजगवां गाँव निवासी स्व. शिव स्वरूप यादव का 34 वर्षीय पुत्र जय प्रकाश यादव किसी काम से बाइक पर सवार होकर घर से निकला था। जब वह खागा कोतवाली क्षेत्र के नौबस्ता चौराहा के समीप पहुंचा। तभी डंफर ने उसकी बाइक को टक्कर मार दिया। जिससे जय प्रकाश की मौत हों गई। हादशे की सूचना स्थानीय पुलिस को हुई तो घटना स्थल पर पहुँची पुलिस मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वही पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे मृतक के छोटे भाई नीरज ने बताया कि भाई चंडीगढ़ में नौकरी करता था और होली में घर आया था। वह किसी काम के शिलसिले से घर से निकला था। तभी वह हादशे का शिकार हो गया घटना के बाद से मृतक की पत्नी शिव कुमारी और उसकी तीन वर्षीय पुत्री का रोरोकर हाल बेहाल है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here