फतेहपुर.. विकसित भारत संकल्प योजना के तहत हसवा विकास खंड के एकारी व घूरी बुजुर्ग में कार्यक्रम आयोजित किया गया । इसमें ग्रामीणों के लिए चलने वाली योजनाओं को विशेष रूप से जानकारी दिया गया।
बुद्धवार को एकारी गाँव में ग्राम प्रधान मंजू साहू ने सरस्वती की प्रतिमा मे दीप प्रज्वलित करते हुए कार्यक्रम आयोजित किया गया। किया । इसके पूर्व प्राइमरी स्कूल द्वितीय के बच्चों ने सरस्वती वंदना कर मुख्य अतिथि का स्वागत किया। कार्यक्रम में शिक्षा, बाल विकास, लघु सिचाई, स्वास्थ्य, समाज कल्याण, कृषि विभाग से आये कर्मचारी शामिल रहे। लघु सिचाई विभाग से जयकरन सिंह ने बताया कि 200 फोट बोरिंग में 41 हजार का अनुदान मिल रहा है। इस योजना का किसान लाभ उठा सकते हैं। स्वास्थ्य विभाग से डा विजय शंकर यादव ने गोल्डेन कार्ड की जानकारी दी। पुरुष नसबंदी के लिए 3 हजार रुप ए की प्रोत्साहन राशि दी जा रही है। एडीओ समाज कल्याण नीरज ने बताया कि पेंशन के लिए आय बनवाकर आनलाइन करके एक प्रति विभाग को दें। जिसके बाद पेंशन आने लगेगी। बाल विकास पु़ष्टाहार की ओर से हाट कुक्ट के बारे में जानकारी दी गयी। कृषि विभाग से अजय सिंह ने बताया कि हर चार माह में दो हजार रुपये मिलते है इसके लिए आधार को बैंक में लगा दें। इस मौके पर एडीओ केपी यादव, बृजेश श्रीवास्तव, शाह आलम, मो रिजवान, चंद्रनाथ मिश्र, सौरभ, मूलचंद्र, फकीरे लोधी, जितेंद्र दिवाकर, मो हनीफ आदि रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here