खागा-फतेहपुर-
आज खागा नगर के एक हॉल में आयोजित पार्टी की बूथ व सेक्टर कमेटी के लोगों की बैठक को संबोधित खागा विधानसभा के सदस्यता अभियान के प्रभारी नि. प्रदेश अध्यक्ष रामकरन निर्मल ने कहा कि पार्टी के निर्देशानुसार हर बूथ पर कम से कम 50 सदस्य बनाने हैं जैसे कि मालूम हो कि माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव जी के निर्देश पर प्रदेश में सदस्यता अभियान चलाए जा रहा हैं इसी कड़ी में आज खागा नगर सदस्यता अभियान को लेकर मीटिंग रखी गई जिस में मुख्य रूप से मौजूद सपा नगर अध्यक्ष कलीम शेख परवेज आलम छात्र सभा अंकित यादव छात्र सभा अंशु यादव लोहिया वाहिनी इंदल सिंह अखिलेश मौर्य विष्णु दयाल पाल दया यादव मुकेश पटेल इस्तेखार फारुकी कामरान राईन जावेद राईन अभय यादव मोहम्मद हसन आदि लोग उपस्थित रहे