पति-पत्नी के झगड़े के बाद शराबी पति ने विद्युत टावर में चढ़कर आत्महत्या के लिए धमकाया तो पत्नी भी बचाव में टावर में चढ़ी सूचना पर जिले के अधिकारियों का घटना स्थल पर जमावड़ा पत्नी तो उतर आई परन्तु 5 घंटे बीतने के बाद भी पति के नीचे उतारने का कोई ठोस प्रबंध नहीं मौके पर पुलिस प्रशासन स्वास्थ्य एवं विद्युत कर्मी मौजूद मामला किशनपुर थाना क्षेत्र के इटरौरा गांव समीप विद्युत टावर का अब जनरेटर की लाइट में अधिकारी और ग्रामीण मौजूद