फतेहपुर चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय कानपुर द्वारा गेहूं की नवीनतम प्रजाति 2022 के 16-16 के अग्रिम पंक्ति प्रदर्शन हेतु बीज वितरण एवं प्रशिक्षण कार्यक्रम ग्राम आसलपुर विकासखंड बहुआ के पंचायत कार्यालय में संपन्न हुआ विश्वविद्यालय द्वारा नवीनतम विकसित गेहूं की प्रजाति के 16-16 जिसकी विशेषता है कि कम पानी में भी अधिक उत्पादन देती है सर्वप्रथम प्रजाति के जनक डॉक्टर सोमवीर सिंह ने कृषकों से संवाद के दौरान बताया कि यह प्रजाति 125 दिन में पक कर तैयार हो जाती है एवं इसकी ऊंचाई लगभग 105 से 110 सेंटीमीटर होती है जिससे कि अधिक उपज के साथ-साथ भूसा भी अधिक मिलता है यह प्रजाति गेहूं के सभी मुख्य रोगों के प्रति सहनशील है कृषकों को समय से बुवाई करने बुवाई लाइन से करने खाद एवं उर्वरक सिंचाई आदि विषयों खरपतवार नियंत्रण प्रबंधन तकनीक पर विस्तृत जानकारी दी गई कार्यक्रम को वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉक्टर जितेंद्र सिंह वैज्ञानिक के वी के थरियांव ने कहा कि कृषकों का चयन बहुत ही सतर्कता से किया गया है इसलिए किसान भाई फसल उत्पादन नहीं करके बीज उत्पादन करें और कृषकों से लक्ष्य तय कराया गया कि कम से कम 500 कुंतल बीज तैयार करके अगले वर्ष विस्तार अधिकतम कृषकों में किया जाएगा इससे कृषकों की खेती लागत कम होगी आई अधिक होगी कार्यक्रम में बीपी पांडे सचिव जन कल्याण महा समिति द्वारा बताया गया कि सर्वप्रथम जनपद में प्रदर्शन हेतु ग्राम आसलपुर का चयन होना प्रथम उपलब्धि है इसका श्रेय विशेषतया ग्राम प्रधान बुद्ध प्रकाश मौर्य को जाता है यह प्रदर्शन 25 एकड़ में 25 प्रगतिशील कृषकों कमला देवी रामकरण सिंह रामकिशन राजू इत्यादि को वितरित किया गया है इस वितरण कार्यक्रम में अजय सिंह चौहान आदर्श मिश्रा रामराज हरिभान लोग उपस्थित रहे अंत में बुद्ध प्रकाश मौर्य ग्राम प्रधान आसलपुर ने कहा कि विश्वविद्यालय एवं के वी के थरियांव के समन्वय से यह लाभ प्राप्त हुआ डॉक्टर विजय यादव निदेशक बीज एवं प्रक्षेत्र ने गांव चयन कर कृषक को 2022 की नई प्रजाति का बीच उपलब्ध कराने में सहयोग किया हम सब आभारी है इसी के साथ बीज वितरण कार्यक्रम में उपस्थित कृषकों विशिष्ट अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया गया।