खागा होली जैसे ऐतिहासिक त्यौहार के मद्देनजर सौहार्द को कायम रखने के लिए खागा कोतवाली परिसर में एडिशनल एसपी विजय शंकर मिश्र तहसीलदार ईवेन्द्र कुमार पुलिस क्षेत्राधिकारी संजय कुमार की संयुक्त बैठक में कोतवाली प्रभारी अरुण चतुर्वेदी के नेतृत्व से पीस कमेटी की बैठक हुई सम्पन्न/
खागा कोतवाली परिसर में पीस कमेटी की बैठक को लेकर क्षेत्र से आए हुए ग्राम प्रधान व क्षेत्र पंचायत एवं व्यापार मंडल पत्रकार साथी और खागा कस्बे स्थित संभ्रांत नगर वासियों की उपस्थिति में वर्षों की भांति शांतिपूर्वक ढंग से हिंदू मुस्लिम एकता के परिचय पर त्योहार को मनाने के उपलक्ष में पीस कमेटी की बैठक हुई जहां पर आए हुए संभ्रांत नागरिकों में अपने अपने व्यक्तित्व विचार प्रस्तुत करते हुए वाहन चालकों पर नियमः व शहर की गलियों पर स्टिट लाइट की व्यवस्था और अनियमित शराब सेवन पर अंकुश का वर्णन किया जहां पर व्यापार मंडल अध्यक्ष शिवचंद शुक्ला, अनुपम शुक्ला राजू मोदनवाल माया शिवहरे ग्राम प्रधान शिवकुमार यादव रामप्रकाश, मकसूद अहमद, घनश्याम पाल दयाराम बीडीसी राजपाल, सुरेंद्र पाल राजेश पत्रकार अनूप सिंह भोले शुक्ला विनोद वर्मा समाजसेवी राजेंद्र शुक्ला नूरी मस्जिद मौलाना आदि सैकड़ों से अधिक संभ्रांत नगरवासी उपस्थित रहे,?