हथगांव थाना हल्का नंबर 1 के सिपाही पीड़ित को यह कहते हैं की ज्यादा नेता बनोगे तो विपक्ष से कहकर 376 का मुकदमा लिखा देंगे भेज देंगे जेल-पीड़ित
फतेहपुर जनपद के थाना हथगांव क्षेत्र के अंतर्गत लाल का पुरवा के निवासी वीरेंद्र कुमार पुत्र हरपाल लोधी ने पुलिस अधीक्षक को तहरीर देते हुए अवगत कराया की 7 नवंबर को शाम करीब 7:00 बजे उसके ही गांव के रहने वाले सुरेश पुत्र ननका लोधी व सुनील कुमार पुत्र सुरेश लोधी,सोनी देवी पुत्री सुरेश व सुनील लोधी की पत्नी नाम अज्ञात में यह चारों लोग मिलकर पुराने वाद विवाद को लेकर पीड़ित को लाठी डंडे व लात घूसों से पीड़ित को मारा पीटा है और दो मोबाइल भी जबरदस्ती छीन लिए गए हैं जिससे पीड़ित के सारे शरीर में गंभीर चोटे आई जहां पीड़ित थाना हथगांव में पुलिस को सूचना दी तो पुलिस वालों ने पीड़ित का मेडिकल करवाया तथा मेडिकल के तहत मुकदमा नहीं कायम किया जहां पीड़ित ने बताया कि नॉर्मल एनसीआर 323,504 आईपीसी की धारा में दर्ज किया तथा एनसीआर में उक्त लोगों को न ही थाना हथगांव की पुलिस अभी तक पकड़ कर लाई है और ना ही उनके खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जहां उक्त लोग इसी वजह से पीड़ित को आए दिन जान से मारने की धमकी देते हैं तथा दबंगई दिखा रहे हैं कि हम लोगों का थाने वाले कुछ नहीं कर पाएंगे और पीड़ित की जान का लगातार खतरा भी बना हुआ है इस संबंध में पीड़ित उक्त लोगों के खिलाफ थाने जाकर कहता है कि उनको गिरफ्तार किया जाए तो थाने में पीड़ित को डांटकर भगा दिया जाता है पीड़ित ने बताया कि उसकी कोई सुनवाई नहीं की जा रही है। तथा पुलिस द्वारा दोनों मोबाइल नहीं दिलाया जा रहा है और धमकाया जा रहा है कि ज्यादा नेता बनोगे तो विपक्ष से कहकर 376 का मुकदमा लिखा देंगे और तुमको भेज देंगे जेल जिससे उक्त दबंगो से आहत होकर पीड़ित आज पुलिस अधीक्षक के कार्यालय पहुंचकर न्याय दिलाए जाने की गुहार लगाई है।।