फतेहपुर जिले के मलवां थाना क्षेत्र सौरा स्थिति औधोगिक क्षेत्र बीएम मेटल कम्पनी में बीती रात खाना खाने के बाद चार मजदूर छोटेलाल का 19 वर्षीय पुत्र ओम प्रकाश,लल्लू का 22 वर्षीय पुत्र कमलेश निवासी तेंदुई थाना लालगंज जिला रायबरेली व शिवकुमार उर्फ लाला निवासी मिर्जापुर व एक अन्य मजदूर ठंड के वजह से फैक्ट्री के अंदर बने कमरे में सोने चले गए।चारों मजदूरों ने ठंड के वजह से अंगीठी जलकर कमरे को बन्द कर सो गए।

सुबह जब काफी देर तक कमरे का दरवाजा नहीं खुला तो साथी मजूदरो ने इस बात की जानकारी फैक्ट्री के मैनेजर को दी।जिसके बाद मौके पर पहुचे फैक्ट्री के लोगों ने दरवाजा तोड़कर अंदर देखा तो कमरे में धुंआ भरा हुआ था।मौके पर शिवकुमार और एक अन्य मजदूर की मौत हो गई।साथी मजदूरों ने हालत गंभीर देखकर कमलेश व ओमप्रकाश को जिला अस्पताल में भर्ती कराया।जहां पर डॉक्टर ने दोनों को कानपुर मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया।

साथ काम करने वाले मजदूर राहुक और मनोज ने बताया कि सुबह जब हम लोग कमरे के पास आये तो एक साथी का कमरे के अंदर काफी तेजी से खाँसी की आवाज आ रही थी।हम लोगों ने किसी तरह खिड़की को खोल कर देखा तो कमरे में धुंआ भरा हुआ था।अंगीठी के धुएं से दम घुटने के कारण दो लोगों की मौत हो गई है।दो की हालत गंभीर बनी हुई है।

इस मामले में डीएसपी वीर सिंह ने बताया कि फैक्ट्री के अंदर कमरे में सोते समय मजदूरों ने अंगीठी जलकर सो गए थे उसी की गैस बनने से दो मजदूरों की मौत हो गई और दो की हालत गंभीर बनी हुई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here