खागा, फतेहपुर । खागा कोतवाली क्षेत्र के संग्रामपुर सानी गांव में चोरों ने लगातार दो घरों के ताले तोड़ नगदी समेत जेवरात व उपकरणों को पार कर दिये, वारदात के वक्त भुक्तभोगी स्वजनों समेत अपनी अपनी रिश्तेदारी में गये थे। दोनों भुक्तभोगियों अजय गुप्ता व शिवकुमार ने पुलिस को लिखित तहरीर देकर वारदातों के खुलासे की गुहार लगाई है। पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मुक़द्दमा दर्ज कर मामलो की जांच व चोरों की सुरागरशी में जुट गई है।
इसी प्रकार थरियांव थाना व कस्बा स्थित राजेश रोशन साहू की किराने की दुकान में छत के सहारे जीने का ताला तोड़ दुकान के अंदर दाखिल हुए अज्ञात चोरों ने दुकान के कैश काउंटर में रखी 40 हजार की नगदी समेत कीमती सूखे मेवे पार कर दिये। इसी प्रकार विनय सोनी की ज्वेलरी की दुकान में लगे शटर के ताले को तोड़ दुकान के अंदर दाखिल हुए चोरों ने काउंटर में रखी नगदी समेत छः हजार की नगदी समेत कीमती जेवरात पार कर दिये। इस दौरान दोनों दुकानों से चोरों ने नगदी समेत लगभग तीन से चार लाख का सामान पार कर दिया। सुबह दुकान खोलने पहुंचे भुक्तभोगी दुकानदार दुकान के टूटे पड़े तालों व सामान व नगदी को गायब देख सन्न रह गये, जिन्होंने वारदात की लिखित सूचना पुलिस को दी। पुलिस भुक्तभोगी दुकानदारों की दी गई लिखित तहरीर के आधार पर मामलो की जांच पड़ताल व चोरों की सुरागरशी में जुट गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here