खखरेरु फतेहपुर थाना क्षेत्र के एक व्यक्ति ने मारने पीटने का आरोप लगाया है प्राप्त जानकारी के अनुसार सराफत अली पुत्र मुबारक अली निवासी हरचन्द्रपुर ने पुलिस को दिए गए शिकायती पत्र के माध्यम से अवगत कराया है कि पन्द्रह दिन पूर्व आरिफ उर्फ भुल्ला पुत्र अन्सार व राजू पुत्र अज्ञात निवासी निवासी खखरेरु मेरे गांव गये तथा दूकान के सामने बार बार बुलट स्टार्ट कर शोर मचा रहे थे जिसे मैंने मना कर दिया था उसी रंजिशन के तहत पांच छह लड़के लेकर गुरगौला स्कूल के पास मुझे लात घूसों व डंडों से मारा पीटा जिससे मेरे दाहिने गाल चोट लगी है साथ ही शरीर के अन्य भाग में अन्दरूनी चोटें आई हैं इस सम्बन्ध में थानाध्यक्ष बच्चे लाल प्रसाद से बात करने पर बताया कि तहरीर मिली है मुकदमा पंजीकृत किया जा रहा हैं