वृहद चेकिंग एवं महाविच्छेदन अभियान में कम खपत एवं डिमांड के आधार पर बदले गए थे मीटर
शंट मीटर पर हो रही बड़े स्तर पर कार्यवाही
शंट मीटर वाले उपभोक्ता हो रहे परेशान, जिसके माध्यम से मीटर स्लो कराया गया, अब वही गुप्त रूप से विभाग को दे रहे सूचना
मीटर लैब में मीटर की जाँच पर मचा हड़कंप
दिनाँक 12.10.2023 को वृहद चेकिंग एवं महाविच्छेदन अभियान के अंतर्गत चौक एवं लाला बाज़ार में हुई चेकिंग में बदले गए मीटर्स में सहायक अभियंता मीटर्स विद्युत परीक्षणशाला फ़तेहपुर के द्वारा लैब में जाँच के उपरांत 8 उपभोक्ताओ के मीटर में शंट(रेजिस्टेंस) पाए जाने की जाँच रिपोर्ट के आधार पर एफआईआर की गई।
दिनाँक 12.10.2023 को 120 सदस्यों की 6 टीम एवं विजिलेंस व 9 सदस्यी थाना पुलिस टीम के साथ चेकिंग की गई थी, जिसमें मीटर संदिग्ध पाए जाने पर मौके पर मीटर बदला गया था। जिसको मीटर लैब में जाँच किया गया। जाँच के उपरांत 8 मीटर में शंट पाया गया। मीटर में शंट पाए जाने और एफआईआर होने पर फ़तेहपुर शहर में हड़कंप मच गया। कम खपत एवं डिमांड वाले उपभोक्ताओं की जाँच लगातार जारी रहेगी। जिन लोगों ने मीटर्स में शंट लगाया है वही लोग गुप्त रूप से बिजली विभाग को सूचना दे रहे है। जिस पर लगातार कार्यवाही जारी है।
उपखंड अधिकारी सदर एम एम सिद्दीकी की उपभोक्ताओं से अपील
मीटर व मैन सर्विस केबल में छेड़खानी न करें। बिल खराब है तो आवेदन सीलिंग प्रमाण पत्र सहित उपखंड कार्यालय में दें। अपने आसपास होने वाली बिजली चोरी होने की सूचना संबंधित अवर अभियंता/उपखंड कार्यालय में दें। हम अच्छे उपभोक्ताओं को सम्मानित करने हेतु गौरान्वित है और भविष्य में अच्छे उपभोक्ताओं को सम्मानित किया जाता रहेगा। जिन उपभोक्ताओं का लोड ज़्यादा है वो असेसमेंट (पेनल्टी) से बचने के लिए लोड बढ़ाने हेतु आवेदन उपखंड कार्यालय में दें।