बेनीगंज हरदोई/बेनीगंज नगर के कबड़ियन टोला के निवासी सुरेश चंद्र द्विवेदी के मकान में सुबह- लगभग 9:00 करीब अचानक विद्युत लाइन शार्ट सर्किट होने से आग लग गई।जिससे मकान मे रखा समान जलकर खाक हो गया।सुरेश चंद्र के मकान में गुरुवार की सुबह विधुत लाइन में शार्ट सर्किट होने से आग लग गई। आग इतनी विकराल थी घर की दीवारों पर लगे प्लास्टर वह खिड़की दरवाजा सहित घर का सारा सामान जलकर खाक हो गया
पुत्र शैलेंद्र ने बताया कि पिता सुरेश चंद्र घर पर मौजूद थे। आग बुझाने के चक्कर में आग की चपेट में आने से काफी झुलस गए हैं। वही नगर वासियों की सूझबूझ से आग पर काबू पाया गया।