बाराबंकी हैदरगढ़ कोतवाली क्षेत्र में बृहस्पतिवार को सड़क पार कर रही बच्ची को तेज रफ्तार डंपर ने रौंद दिया, जिससे मासूम की मौके पर ही मौत हो गई। इससे गुस्साए ग्रामीणों ने डंपर के चालक व खलासी की पिटाई कर पुलिस को सौंप दिया। इस दौरान ग्रामीणों ने कुछ देर प्रदर्शन भी किया। पुलिस के समझाने पर ग्रामीण शांत हो गए। इकलौती बच्ची की मौत से परिवार सदमे में है।
हैदरगढ़-सुबेहा मार्ग के किनारे नरौली गांव स्थित है। यहीं के निवासी हेमराज की पुत्री दिव्यांशी (3) सुबह गांव के बाहर से गुजरी सड़क पारकर सरकारी विद्यालय में संचालित आंगनबाड़ी केंद्र में पुष्टाहार लेने के लिए निकली थी। ग्रामीणों के अनुसार सड़क पार करते समय हैदरगढ़ से गिट्टी लादकर सुबेहा की ओर जा रहे डंपर ने बच्ची को रौंद दिया। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
हादसे के बाद आसपास मौजूद ग्रामीणों ने डंपर को घेर लिया। कुछ ही देर में भीड़ बढ़ गई। नाराज ग्रामीणाें ने डंपर चालक कानपुर जिले के घाटमपुर निवासी सुमित सिंह व खलासी की जमकर पिटाई कर दी। इसके बाद दोनों को मौके पर पहुंची पुलिस के हवाले कर दिया। इस दौरान ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग को लेकर करीब 20 मिनट तक प्रदर्शन किया। हालांकि पुलिस के समझाने पर ग्रामीण शांत हो गए। दिव्यांशी अपने माता-पिता की इकलाैती पुत्री थी। पिता हेमराज मजदूरी करते हैं।