फतेहपुर जिला कारागार का जिलाधिकारी श्रीमती श्रुति, पुलिस अधीक्षक उदय शंकर सिंह ने संयुक्त रूप से निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने कैमरों की क्रियाशीलता को देखा। जेल अधीक्षक से कारागार में निरुद्ध बंदियों को कौशल विकास के तहत दिए जा रहे प्रशिक्षण की जानकारी ली और जेल में बंदियों की समस्याओं के बारे में जानकारी ली। पुरुष, महिला बैरिक, पाकशाला(रसोईघर) आदि को देखा। उन्होंने पाकशाला में मीनू के आधार पर बनाई जा रही दाल की गुणवत्ता को देखा जो ठीक पाई गई। महिला व पुरुष बैरिक में बंदियों के बैग आदि की सघन तलाशी ली गई, जिसमे कोई अवंक्षनीय वस्तु नहीं पाई गई।
इस अवसर पर जेल अधीक्षक मो0 अकरम खां, डिप्टी जेलर, पुलिस क्षेत्राधिकारी वीर सिंह आदि उपस्थित रहे।