फतेहपुर सिखों के ग्यारहवे गुरु गुरु ग्रंथ साहिब जी का हस्त लिखित स्वरूप पटना साहिब में विराजमान होना है हस्त लिखित स्वरूप बाबा हरिंदर पाल जी द्वारा लिखा गया है बाबा हरिंदर पाल जी इससे पहले पांच गुरु ग्रंथ साहिब हाथ से लिख चुके है जो कि – पौंटा साहिब (हिमांचल प्रदेश) , दरबार साहिब (अमृतसर-पंजाब) ,नांदेड़ साहिब (महाराष्ट्र) , पटना साहिब( बिहार) ,दमदमा साहिब (पंजाब) में विराजमान है अब गुरुग्रंथ साहिब जी का छवा स्वरूप जो कि आज दिनांक 01-06-2023 को कानपुर से बाबा हरिंदर पाल के नेतृत्व में यात्रा प्रारम्भ कर पटना साहिब बिहार जाएगी ,ये शोभा यात्रा 05 -06-2023 को पटना साहिब में हस्तलिखित गुरुग्रंथ साहिब को विराजमान कर कानपुर लौटेगी । शोभा यात्रा का स्वागत फतेहपुर में गुरुद्वारा गुरु सिंह सभा फतेहपुर के प्रधान पपिन्दर सिंह की अगुवाई में हुआ ,फतेहपुर से मुख्य रूप में लाभ सिंह, जतिंदर पाल सिंह, संतोष सिंह,वरिंदर सिंह,सतपाल सिंह, सरनपाल सिंह, गुरमीत सिंह व कानपुर से सतनाम सिंह सूरी ,दरबार साहिब के ग्रंथी- हरजिंदर सिंह,गुरनाम सिंह (मेनगापुर -पीलीभीत)स्वर्ण जीत सिंह, सरदार नीतू सिंह, बिल्ले ,मनोज कुमार कुकरेजा, भूपेंदर सिंह (पिंकी) , गुरदीप सिंह टेनी, जसपाल सिंह, छिंदे आदि उपस्थित रहे ।।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here