खखरेरु फतेहपुर थाना क्षेत्र के एक गांव की नाबालिग पुत्री को बहला फुसलाकर भगा ले जाने का पिता ने आरोप लगाया है पुलिस को दिए गए शिकायती पत्र के माध्यम से अवगत कराया है कि मैंने अपनी बड़ी लड़की का रिश्ता सुमित निर्मल पुत्र अशोक निवासी ग्राम लेहदरी थाना कड़ा धाम जनपद कौशांबी बात चलाये थे परन्तु रिश्ता नहीं बना कुछ दिन बाद सुमित अपने ननिहाल शोथरापुर में आवारा की तरह घूम घूम कर हमारे गांव भी आता जाता था सुबह पांच बजे जब हमारी आंख खुली तो देखा कि छोटी बेटी जिसकी उम्र लगभग 16 वर्ष है घर पर नहीं है पास पड़ोस में पता किया लेकिन कहीं पता नहीं चला गौर से घर में देखा तो एक मोबाइल पड़ा मिला जिसके बिषय में जानकारी ली गयी तो वह सुमित का निकला तब हमें यकीन हो गया कि मेरी नाबालिग पुत्री को सुमित जिसकी उम्र लगभग लगभग 19 वर्ष है बहला फुसलाकर कहीं भगा ले गया है इस सम्बन्ध में थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार राव से बात करने पर बताया कि तहरीर प्राप्त हुई है जिसके आधार पर मुकदमा लिखा जा रहा है