सम्मानित साथियों जैसा कि आपको मालूम है बीते दिनों बकेवर में शिवम कोरी को आनंद तिवारी एवं उसके साथियों ने मिलकर लोहे के झंझा एवं प्लास से मारा था और उसके पैर के अंगूठे के नाखून उखड़ दिए थे सम्मानित साथियों उसका अच्छा इलाज हो एवं आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु लगातार आंदोलन किए गए
सम्मानित साथियों आज दिनांक 16/ 7/24 को सीओ साहब ने मुलजिम को गिरफ्तार कर एससी एसटी कोर्ट जनपद फतेहपुर में सुबह 11:00 बजे हाजिर किया मुलजिम की तरफ से उनके अधिवक्ता ने मुलजिम की रिहाई के लिए अपना पक्ष रखा दूसरी तरफ से शिवम कोरी के पक्ष में सीओ साहब एवं सरकारी वकील धर्मेंद्र सिंह एवं मैं एडवोकेट उपेन्द्र कुमार शिवम कोरी का पक्ष रखा और जमानत का विरोध किया

अंततः आनंद तिवारी को आज दिनांक 16 /7 /24 को धारा 323,504,506, 308 आईपीसी वा एससी एसटी एक्ट में जेल भेज दिया गया ।
समाज सेवी एडवोकेट उपेन्द्र गौतम परिवार का एवं तमाम बहुजन समाज के साथियों व संगठनों का तहे दिल से धन्यवाद जो इस लड़ाई में तन मन धन से मजबूती से खड़े रहे जय भीम।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here