फतहपुर ठगी पीड़ित जमाकर्ता परिवार (तपजप) की जिला कार्यकारिणी फतहपुर ने आज तपजप संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सूरज दीन विश्वकर्मा जी और उत्तर प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष डॉ रामसागर शुक्ला का सम्मान समारोह रामाश्यामा मैरिज हॉल फतेहपुर में आयोजित किया जिसमें सैकड़ों ठगी पीड़ित जमाकर्ता परिवारों ने भाग लिया।।
तपजप के जिला अध्यक्ष राकेश कुमार साहू और उनकी टीम द्वारा आयोजित सम्मान समारोह में संगठन के संस्थापक संयोजक मदन लाल आजाद, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रामलखन पाल, शिवशंकर द्विवेदी, राष्ट्रीय महासचिव श्री रमेश सिंह, राष्ट्रीय प्रवक्ता श्री विकास त्रिपाठी समेत दर्जनों अन्य पदाधिकारी एवं जिला अध्यक्षों ने भाग लिया और फूल मालाओं से नवनियुक्त राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं प्रदेश अध्यक्ष का स्वागत किया।
नवनियुक्त पदाधिकारियों ने अपने संबोधन में संकल्प व्यक्त किया कि जबतक देश के समस्त 42 करोड़ ठगी पीड़ितों का भुगतान नहीं हो जाता तबतक कोई भी ठगी पीड़ित मतदान में भाग नहीं लेगा।
पहले भुगतान फिर मतदान का नारा लगाते हुए समस्त उपस्थित जनों ने शपथ ली और घोषणा की कि संगठन के दिशानिर्देशों का पूरी तरह पालन किया जाएगा।
उल्लेखनीय है कि देश के 42 करोड़ ठगी पीड़ित जमाकर्ता परिवारों के भुगतान की मांग को लेकर तपजप संगठन राष्ट्रीय स्तर पर आंदोलन चला रहा है और मिशन भुगतान भारत यात्रा कार्यक्रम के अंतर्गत राष्ट्रीय जागरूकता अभियान चलाकर अनियमित जमा योजनाएं पाबंदी कानून 2019 के माध्यम से सबके भुगतान की लड़ाई लड़ रहा है। अनियमित जमा योजनाएं पाबंदी कानून 2019 (बड्स एक्ट) देश के प्रत्येक ठगी पीड़ित के भुगतान की गारंटी प्रदान करते हुए जिला कलेक्टर्स को यह अधिकार देता है कि वह अपने जिले के ठगी पीड़ित परिवार से आवेदन लेकर उसकी जमाराशि का 180 दिन में दो से तीन गुणा भुगतान कराएं और ठगों को दंडित कर पोंजी स्कीम्स चलाने वाली कंपनियों पर पाबंदी लगाएं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here