दरियाबाद,बाराबांकी
मौलाना अब्दुल माजिद एजुकेशनल एंड सोशल वेलफेयर सोसायटी द्वारा मदरसा मोइनुल इस्लाम में निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया जिसमे भारी संख्या में मर्द व महिलाओं ने वॉयरल बुखार,ब्लड प्रेशर,शुगर,महिला रोग, हड्डी रोग,यूरिक एसिड वगैरा की मुफ्त जांच कर के दवाइयां वितरित की गईं।
इस दौरान डॉ. शिभम सिंह ने कहा कि सेहत हजार नेमात हैं, इंसान तभी खुश व खुर्रम होता है जब उसका शारीरिक स्वास्थ्य अच्छा होता है, तभी उसके दिल और दिमाग को शांति मिलती है और उसके अंदर एक अच्छी सोच पनपती है,जो समाज और देश के लिए फायदेमंद साबित होता है।
सोसायटी के अध्यक्ष जुनैद शम्स ने कहा कि मरीजों को इलाज के लिए बाहर जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है, इसी के कारण सहूलत फराहम करने की गरज से कैंप लगाया गया है जिससे गरीब मरीज़ फायदा उठा सकें और ये भी बताया कि हर माह समय-समय पर इस तरह का शिविर लगाया जायेगा।
सोसायटी के महासचिव महमूद अहमद ने कहा कि गरीबों को मुफ्त चिकित्सा सहायता प्रदान करना लोगों की सेवा का एक उत्कृष्ट माध्यम है,हर मालदार को चाहिए कि अपनी जात की फिक्र की तरह गरीबों की भी हर मुम्किन इमदाद करने के लिए क़दम उठाए।
मौलाना शकील अहमद नदवी इमाम जामा मस्जिद ने शिविर का निरीक्षण किया और साथ ही डॉक्टरों से चर्चा कर के ऐसे शिविर के महत्व और उपयोगिता को आवश्यक बता कर सोसायटी के मिंबरो देव हड्डी अस्पताल के डॉक्टर्स को मुबारकबाद पेश की।
कोलकाता से आए मेहमान सैय्यद सबाहत अली ने मरीजों का हालचाल जाना और उनके स्वास्थ्य के लिए दुआ भी की।
डॉक्टर मंदाकिनी सिंह ने महिलाओं का चेकअप किया और उन्हें बेहतरीन चिकित्सीय सलाह दी।
इस मौके पर कारी शकील अहमद फुरकानी,मौलाना महफूज़उर्रहमान नदवी,कारी मुदस्सिर दरियाबादी,अल्ताफ अहमद,अब्दुल्ला,मुहम्मद फहद,सुमान शम्स, मुहम्मद बिलाल,मुहम्मद अरशद,मुहम्मद शाहन, मुहम्मद समीर, अजमी,अब्दुल अहद आदि मौजूद रहे।