मोहम्मद आसिफ के साथ भारी संख्या में दिखा जनसमर्थन
फतेहपुर– बहुजन समाज के पार्टी के तत्वाधान में नगर पालिका क्षेत्र के अस्ती वार्ड में बैठक संपन्न हुई बैठक की अध्यक्षता एडवोकेट मोहम्मद आसिफ द्वारा की गई जिसमें संचालन विधानसभा अध्यक्ष धीरज कुमार (बाल्मीकि) ने किया बैठक को संबोधित करते हुए एडवोकेट मोहम्मद आसिफ ने कहा की पार्टी की हर नीत सर्वजन हिताय सर्वजन सुखाय पर आधारित है यदि जनता बसपा को मौका देती है और बसपा का चेयरमैन बनता हूं। तो सभी वार्डों में एक समान विकास कराया जाएगा और सपा,भाजपा की अंदरूनी मिलीभगत जाहिर है लोग अब बसपा की तरफ रुख रखने लगे हैं आगामी नगर पालिका चुनाव में बसपा का नीला झंडा लहराएगा । मोहम्मद आसिफ ने कहा जनता के साथ हर जनहित के मुद्दों पर कंधे से कंधा मिलाकर खड़े रहेंगे और सर्व समाज के लोगों के मन में सम्मान स्वाभिमान की रक्षा करेंगे इस मौके पर सैकड़ों बस पाई मौजूद रहे
रिपोर्ट – धीरेन्द्र कुमार (जर्नलिस्ट)