पुलिस की नाक के नीचे धरती का सीना हो रहा छल्ली,पुलिस बोली पता नही।

जेसीबी संचालक की थाने में मजबूत में मजबूत पकड़:सूत्र।

कई दिनों से हो रहा मिट्टी खनन का खेल,खनन अधिकारी ने दिए थानाध्यक्ष को बंद कराने के निर्देश।

पुलिस, प्रधान पति और हल्का लेखपाल की संलिप्तता,अफसर बेखबर।

खनन अधिकारी के निर्देश के बाद भी जारी रहा खेल।

फतेहपुर थरियांव थाना पुलिस इन दिनों अपने कारनामों के चलते सुर्खियां बटोर रही है।स्थानीय थाने के महज कुछ ही दूर पर कुतुवापुर मजरे रामपुर थरियांव में रात के अंधेरे में अवैध मिट्टी खनन का खेल कई दिनों से चल रहा है।सवालों के जवाब में पुलिस का जवाब “जानकारी में नही है” में मिलता है।सूत्रों के मुताबिक पूरे खेल में प्रधान पति,स्थानीय पुलिस और हल्का लेखपाल की संलिप्तता बताई जा रही है।खनन करवाने वाले जेसीबी संचालक की स्थानीय पुलिस से मजबूत सेटिंग बताई जा रही है।जो थाना क्षेत्र में मिट्टी खनन के लिए शाम ढलते ही एक सिपाही के माध्यम साहब की खातिरदारी में लगा रहता है।स्थानीय लोगों की माने तो गांव के समीप स्थित तालाब से लाखों रुपए की मिट्टी बेंच दी गई है।अवैध खनन के बाद बना गढ्ढा जानलेवा साबित हो रहा है।इसके बावजूद भी स्थानीय पुलिस से सिर जूं नहीं रेंग रहे हैं।सबसे मजे की बात यह है कि उक्त रास्ते से हल्का इंचार्ज और लेखपाल गुजरे भी लेकिन मिट्टी लदे खराब डंफर पर कार्रवाई करने की जहमत नही समझी।पूरे मामले पर जब थानाध्यक्ष से बात की गई तो वह खनन के खेल से अनभिग्यता जताते रहे। खनन अधिकारी राकेश कुमार ने वार्ता के क्रम में बताया कि अवैध खनन ग्रामीणों द्वारा दी गई है।रुकवाकर कार्रवाई करने के निर्देश थाना प्रभारी के दिए गए हैं।लेकिन साहब की मेहरबानी से भला खनन और खेल रोकने वाला कहां है।अब देखना यह होगा कि जिले के आला अधिकारी मामले पर जांच कर कार्रवाई की जुर्रत करेंगे या फिर रटा रटाया “जांच करवाई जा रही है” का जवाब देकर जिम्मेदारी से इतिश्री कर लेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here