खागा__नगर के बहुचर्चित हेमू गुप्ता हत्याकाण्ड के लगभग एक सप्ताह बीत जाने के बाद भी पुलिस के हाँथ अभी तक खाली हैं। जबकी पुलिस हत्याकांड मामले में पूँछतांछ के लिए अब तक मृतका महिला की हत्यारोपी सास शांति देवी समेत उसके पुरुष मित्र व परिवार के बेहद करीबी रहे दुर्गाशंकर सोनी समेत कई संदिग्धों को भी पूँछतांछ के लिए उठा चुकी है। लेकिन इन लोगो से पूँछतांछ के दौरान पुलिस को हेमू हत्याकाण्ड से सम्बंधित ऐसे कोई अहम सुराग हाँथ नहीं लगे जिससे पुलिस हत्याकाण्ड को अंजाम देने वाले पर्दे के पीछे छिपे असली चेहरों को बेनकाब कर उन्हें जेल की सलाखों के पीछे पहुंचा सके। पुलिस अब तक केवल तुक्केबाजी के तीर चला रही है
जो कि घटना की कई बिंदुओं को लेकर छानबीन कर रही है। जिसमे प्रॉपर्टी विवाद समेत मृतका की सास व परिवार के बेहद करीबी रहे दुर्गा शंकर सोनी के मृतका के परिवार के साथ सम्बन्धों की कड़ी व उसकी म्रतका के घर आवाजाही व सास द्वारा पोती की परीक्षा शुरू होने के बावजूद भी पोती को स्कूल से अवकाश दिलवा पोती के साथ अचानक बेटी की ससुराल प्रयागराज जाने की प्लानिंग करने की वजह व मृतका को उसके पति की मौत के बाद प्रॉपर्टी विवाद के चलते उसके सगे सम्बन्धियों व आरोपित पनवाड़ी द्वारा आये दिन जान माल की धमकी व मुकद्दमेबाजी पर समझौते का दबाव भी शामिल है।
पुलिस इस बात की भी आशंका जता रही है कि कहीं मृतका का उसके स्वजनों के साथ प्रॉपर्टी विवाद होने का फायदा किसी और ने तो नहीं उठाया। पुलिस घटना को चोरी की वारदात से भी जोड़ कर देख रही है।
मालूम हो कि विगत लगभग एक सप्ताह पूर्व कोतवाली व कस्बे के जीटी रोड बस स्टॉप चूड़ी गली मुहल्ले निवासिनी हेमू गुप्ता की रात के समय अज्ञात हमलवारों ने धारदार हथियार से उस वक्त ताबड़तोड़ वार कर हत्या कर दिया था। जब मृतका अपने अबोध मूक बधिर बच्चे के साथ घर के अंदर अकेली सोई हुई थी।
पड़ोसियो की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतका का रक्त रंजित शव उसके घर के अंदर जीने के पास से बरामद किया था।
मृतका की हत्या की सूचना पर पहुंचे मायके पक्ष के लोगो ने मृतका की सास समेत उसके परिवार के बेहद करीबी रहे हत्यारोपित दुर्गाशंकर सोनी समेत उसके अन्य सगे सम्बन्धियों द्वारा मृतका (बेटी) की सुनियोजित तरीके से हत्या करने की आशंका जाहिर की थी। पुलिस ने मृतका के भाई की दी गई लिखित तहरीर के आधार पर मृतका हेमू की हत्यारोपी सास व सास व परिवार के बेहद करीबी रहे पुरुष मित्र दुर्गाशंकर सोनी समेत सगे सम्बन्धियों के खिलाफ मामले की जांच व फरार आरोपितों की सुरागरशी शुरू की थी। लेकिन वारदात के लगभग एक हफ्ते बाद भी पुलिस के हाँथ वारदात को अंजाम देने वाले पर्दे के पीछे छिपे असली गुनहगारो की गर्दन से कोसों दूर हैं।
आज तक पुलिस केवल तुक्केबाजी के ही तीर चला रही है।पुलिस सूत्रों के अनुसार बीते शुक्रवार को पुलिस टीम नामजद सन्दिग्ध हत्यारोपितो की गिरफ्तारी के लिए नैनी व प्रयागराज के लिए रवाना हो गई। पुलिस ने इस बात की भी आशंका जाहिर की है कि कहीं दो के विवाद में तीसरे ब्यक्ति ने मौके का फायदा तो नहीं उठाया। पुलिस ने हत्यारो की शीघ्रता से गिरफ्तारी कर वारदात के खुलासे के दावा किया है।