राज गौतम ब्यूरो प्रमुख संविधान रक्षक अखबार कौशाम्बी।
कौशाम्बी।
आज दिनांक
09.08.2024 को थाना मंझनपुर में काकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी महोत्सव का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर श्री बृजेश कुमार श्रीवास्तव पुलिस अधीक्षक कौशाम्बी द्वारा शहीद 1. स्व0 श्री ह्रदयनारायण पुत्र स्व0 हरिभजन नि0 मलाकसद्दी 2. स्व0 श्री सूरज प्रसाद मिश्रा पुत्र स्व0 गोकुल प्रसाद मिश्रा नि0 किरहरा के परिजनों को अंग वस्त्र भेंट कर सम्मानित किया एवं सभी शहीदों को श्रद्धांजलि देते हुए आमजनमानस को काकोरी ट्रेन एक्शन, शहीद हुए कर्मियों के बारे में संबोधन कर बताया गया।
तत्पश्चात श्रीमान् पुलिस अधीक्षक कौशाम्बी ने पुलिस बैंड पार्टी के साथ कस्बा मंझनपुर में पैदल मार्च किया एवं मार्च के दौरान राष्टीय गीत, झण्डा गीत व अन्य राष्टीय गीतों का वादन किया गया।
इस पावन अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक कौशाम्बी, क्षेत्राधिकारी मंझनपुर, क्षेत्राधिकारी कौशाम्बी,शहीद हुए कर्मियों के परिवारीजन व आमजनमानस के लोग भी साथ में उपस्थित रहकर समारोह को संपन्न कराया गया।