- ग्राम पंचायत कुर्दा में 60 मनरेगा मजदूरों का जारी है आनलाइन मस्टर रोल – श्रवन कुमार रोजगार सेवक
- महिला मेट शकीला खातून की आईडी से लग रही मनरेगा मजदूरों की फर्जी हाजिरी
- सचिव श्री प्रकाश और टी ए विनोद यादव के मिलीभगत से उड़ाई जा रही मनरेगा एक्ट की धज्जियां
गौर, बस्ती। ग्राम पंचायत कुर्दा में ग्राम प्रधान विमला देवी , सचिव श्री प्रकाश , टी ए विनोद यादव और महिला मेट शकीला खातून की मिलीभगत से खुल्लमं खुल्ला मनरेगा एक्ट की धज्जियां उड़ाई जा रही है । ग्राम प्रधान , सचिव , टी ए और महिला मेट का मुख्य उद्देश्य ग्राम पंचायत कुर्दा के विकास कार्यों हेतु आवंटित धनराशि का बंदरबांट करना है चाहे ग्राम पंचायत में विकास कार्य हो या न हो इससे ग्राम प्रधान , सचिव , टी ए और महिला मेट को कोई मतलब नहीं है ।
आपको बता दें कि विकासखण्ड गौर के अन्तर्गत ग्राम पंचायत कुर्दा में पिचरोड से हीरा पुरवा गाव तक चकबंद निर्माण कार्य हेतु आनलाइन 60 मनरेगा मजदूरों का मस्टर रोल जारी है और प्रतिदिन महिला मेट के द्वारा 60 मनरेगा मजदूरों की फर्जी हाजिरी भी लगाई जा रही है । मीडिया टीम के धरातलीय पड़ताल में पिचरोड से हीरा पुरवा गाव तक चकबंद निर्माण कार्य पर वर्तमान समय में सुबह 09 बजे ) 01 मनरेगा मजदूर कार्य करते साइड पर मिला । 01 मनरेगा मजदूर मिट्टी पटाई कार्य न करके मात्र साइड पर घास छिलाई कार्य कर रहा है । मीडिया टीम से साइड पर कार्य कर रहा मनरेगा मजदूर ने बताया कि हम अकेले इस साइड 09 दिन से कार्य कर रहा हूं । आप सोच सकते हैं कि जब सरकारी धन पर सीधे जिम्मेदार अधिकारी / कर्मचारी डाका डाल रहे हैं तो ग्राम पंचायत का विकास होने के बजाएं विनाश होगा और 05 वर्ष ग्राम प्रधान का कार्यकाल बीतने के बाद पता चलेगा कि प्रदेश सरकार ने ग्राम पंचायत कुर्दा के विकास के लिए कुछ धनराशि ही नही दिया था । प्रदेश की भाजपा सरकार के लाख प्रयासों के बाद भी भ्रष्टाचारियों का हौसला बुलन्द है और भ्रष्टाचार करने में सफल है । उक्त प्रकरण में टी ए से फोन के माध्यम से जानकारी लेना चाहा तो टी ए का फोन स्वीच ऑफ मिला । इस सम्बंध में सचिव श्री प्रकाश ने फोन के माध्यम से बताया कि साइड पर जाकर जांच करता हूं यदि मिट्टी पटाई कार्य एवं मनरेगा मजदूर मानक के अनुरूप साइड पर नही मिला तो जारी आनलाइन मस्टर रोल जीरो होगा ।