–
–
-खखरेरु। फतेहपुर:- थाना क्षेत्र के एक गांव में बीती साम शौच क्रिया करने गई यूवती के साथ गांव का ही एक युवक छेडखानी करने लगा। तभी पीड़िता ने इसका विरोध किया तथा मना करने के बाद भी युवक ने जबरन पीड़िता के साथ छेडछाड़ की यहां तक की यूवती के कपडे भी फाड़ दिए गए। जिसके विरुद्ध पीड़िता ने स्थानीय थाना जाकर लिखित शिकायती पत्र दिया। जिस पर स्थानीय पुलिस ने अभी तक कोई कार्यवाई नहीं की जिससे पीड़िता अपने हक के लिए दरबदर भटक रहीं हैं।
जानकारी अनुसार थाना क्षेत्र की एक यूवती ने अपने ही गांव के एक युवक के ऊपर छेडछाड़ जैसे गंभीर आरोप लगाए हैं। पीड़िता ने स्थानीय थाने में शिकायती पत्र देते हुए बताया की बीती शाम घर से शौच क्रिया के लिए गई थी। तभी वहा पहले से मौजूद अक्षय सिंह, ने पहले मुझ पीड़िता को पैसे देकर पास बुलाया जिसका पीड़िता ने विरोध किया इसके बाद युवक ने अपनी हवस मिटाने के खातिर पास आया इस उपरांत जबरन अक्षय सिंह ने छेड़खानी करते हुए बदन में पहने सारे कपडे फाड़ दिए। इसके बाद पीड़िता ने घर आकर आप बीती परिजनों से बताई जिसको लेकर स्थानीय थाने में लिखित शिकायती पत्र देते हुए न्याय मांगा। पीड़िता ने स्थानीय पुलिस पर अभी तक कार्यवाई न करने को लेकर आरोप लगाए।
वही मामले को लेकर थानाध्यक्ष बच्चे लाल प्रसाद ने बताया की दो परिवारों के बीच आपसी विवाद हुवा था। जिसपर दोनों पक्ष की तरफ से तहरीर प्राप्त हुई। इस उपरांत ज़ब जांच पड़ताल की गई तो छेडछाड़ जैसे कोई घटना नहीं घटी बल्कि यूवती द्वारा खुद ही अपने कपडे फाड़ दिए गए। जिसकी रिपोर्ट एसडीऍम को शौप दी गई हैं।