संघर्ष और निरंतर प्रयास उपरांत रोड निर्माण में गुणवत्ता सुधार के साथ ही स्पीड ब्रेकर निर्माण कर स्कूली बच्चों सहित स्थानीय लोगों को दी गई सुरक्षा
गुलाबी गैंग लोकतांत्रिक अध्यक्ष प्रधान हेमलता पटेल ने ब्यक्त किया आभार
जनपद की चर्चित बहुआ- गाजीपुर रोड जिसके निर्माण हेतु पूर्व से ही गुलाबी गैंग लोकतांत्रिक अध्यक्ष हेमलता पटेल के नेतृत्व में संगठन की महिलाओं और स्थानीय लोगों द्वारा निरंतर आवाज उठाई जाती रही क्योंकि यह रोड जर्जर स्थिति में जानलेवा गड्ढों में तब्दील हो चुकी थी निरंतर संघर्ष और अथक प्रयास के बाद गुलाबी गैंग लोकतांत्रिक और ग्रामीणों को सफलता प्राप्त हुई और रोड निर्माण कार्य शुरू हुआ लेकिन रोड निर्माण में गुणवत्ता विहीन सामग्री का प्रयोग होने और ब्रेकरों हो हटा दिये जाने को लेकर पुनः अध्यक्ष हेमलता पटेल के साथ ग्रामीणों ने आवाज बुलंद की और अंततः सफलता प्राप्त हुई जहाँ रोड निर्माण में गुणवत्ता सुधार के साथ ही स्पीड ब्रेकर निर्माण कर बच्चों और स्थानीय लोगों को तात्कालिक सुरक्षा प्रदान की गई क्योंकि सुजानपुर गाँव के समीप पहले से बने ब्रेकरो को भी निर्माण विभाग द्वारा हटा दिया गया था जिससे पास मे बने स्कूल, आंगनबाड़ी के बच्चों सहित लोगो पर खतरा मंडराने लगा था प्रधान अध्यक्ष हेमलता पटेल ने लोक निर्माण विभाग, एक्सियन सहित पत्रकार बंधुओं, सभी का आभार ब्यक्त किया जिन्होंने इस प्रयास मे पूर्ण सहयोग किया |